शीना बोरा मर्डर केस हमेशा से सुर्खियों में रहा है. ये केस रिश्तों के तानेबाने में उलझा हुआ था. इस हाई प्रोफाइल केस की कहानी में कई तरह के झोल थे. शीना की हत्या के मामले में सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि जब शीना की लाश बरामद हुई थी तो उसकी शिनाख्त हो जाने के बाद इंद्राणी मुखर्जी ने उसे अपनी छोटी बहन करार दिया था. लेकिन जैसे-जैसे इस मामले की जांच आगे बढ़ती गई तो शीना और इंद्राणी के रिश्ते का सच खुलकर सामने आ गया. साल 2012 से पहले जब इंद्राणी मुखर्जी की जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था, तो किसी को इस बात का इल्म नहीं था कि इंद्राणी की कोई बेटी भी है. अलबत्ता इंद्राणी की छोटी बहन से उसके जान पहचान वाले सभी लोग वाकिफ थे. दरअसल, इंद्राणी ग्लेमर और शोहरत की उस दहलीज पर थी कि वो किसी को ये बताना भी मुनासिब नहीं समझती थी कि वो एक जवान बेटी की मां हैं, लेकिन अप्रैल 2012 में शीना बोरा के कत्ल और मई 2012 में उसकी लाश की बरामदगी होने के बाद भी इंद्राणी की जिंदगी में ज्यादा हलचल नहीं थी. लेकिन उसकी जिंदगी में असली तूफान उस वक्त आया, जब 21 अगस्त 2015 को मुंबई पुलिस ने 43 साल के श्याम मनोहर राय नाम के एक शख्स को अवैध रूप से पिस्टल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. 3 मिनट में जानिए पूरी कहानी. देखिए ये वीडियो.