देश के कोने-कोने से आजतक रेडियो के आंगन में उतरे तीन तालियों की गरिमामय मौजूदगी में पूरा हुआ तीन ताल का 100वां एपिसोड. जिसमें केंद्र में थे- आज के समय में तीन ताल, रेडियो और व्यंग्य क्यों जरूरी है? वकीलों से जुड़े मज़ेदार चुटकुले, वकालत के प्रोफेशन में किस तरह का क्लास डिवाइड है और सफल वकील बनने के टिप्स सहित कई विषय. देखें तीन ताल का ये 100वां एपिसोड.