भारत (India) को विश्वगुरु (Vishwaguru) बनाने के लिए कम्प्यूटर (computer) जगत के ये दिग्गज (Indian CEO) लगे हुए हैं. आने वाले वक्त में भारत विश्वगुरु बनता है तो इन दिग्गज भारतीय CEO (Indian CEO) का अहम योगदान होने वाला है. इस वीडियो में बात करेंगे ऐसे भारतीय दिग्गजों (Indian CEO) की जो भारत को विश्वगुरु बनाने के काम में लगे हुए हैं.