Zydus Cadila अपनी Corona Vaccine की कीमत कम करने के लिए तैयार हो गई है. अब ZyCov-D vaccine की कीमत घटाकर 265 रुपये रखी गई है. फिलहाल इस बारे में फैसला आना बाकी है. Zydus Cadila जल्दी ही इसकी घोषणा कर सकती है. एजेंसी के मुताबिक, Government और Pharma Company के बीच इस Vaccine Price घटाने को लेकर कई दिनों से बातचीत चल रही थी, जिसके बाद company ने हर dose की price को घटाकर, 265 रुपये करने का फैसला लिया है. इस new price में 93 रुपये के disposable jet applicator के price भी जोड़े गए हैं, जिसके बाद हर dose 358 रुपये में लगवाई जा सकेगी. बता दें कि Zydus Cadila ने अपनी three doses vaccine के लिए, सबसे पहले 1900 रुपये कीमत का प्रस्ताव रखा था. Zydus Cadila की ZyCov-D पहली vaccine है जिसे India के drug regulator ने 12 years और उससे ज़्यादा की उम्र के लोगों के लिए मंजूरी दी है. फिलहाल, ministry of health National Technical Advisory Group on Immunisation (NTAGI) की सिफारिशों का इंजतार कर रहा है. यह group इस vaccine को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने को लेकर विचार कर रहा है. इस vaccine की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए injection नहीं लगवानी पड़ेगी. यह needle-free vaccine है, जिसे लगाने पर pain नहीं होगा. देखें ये वीडियो.