इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल है. जिसमें भीख मांगती एक महिला फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही हैं. वीडियो वाराणसी के अस्सी घाट का बताया जा रहा है. महिला बदहाल स्थिति में दिख रही हैं. महिला की पहचान स्वाति के रूप में हुई है. और स्वाति अपने शिक्षा अनुसार नौकरी चाहती हैं. स्वाति विज्ञान कंप्यूटर से स्नातक हैं. लोग वीडियो देख स्वाति से हमर्ददी दिखा रहे हैं. देखें वीडियो.