खबर है कि Vicky Kaushal ने Katrina Kaif के साथ शादी के बाद रहने के लिए एक Perfect House ढूंढ लिया है. Juhu के इस House के लिए Vicky Kaushal बड़ी रकम भी अदा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि Vicky Kaushal और Katrina Kaif काफी समय से घर ढूंढ रहे थे. अब उन्हें अपना आशियाना मिल गया है, जिसका हर महीने का किराया जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. दोनों ने मुंबई के जुहू एरिया में एक लग्जरियस अपार्टमेंट को किराए पर लिया है. इस अपार्टमेंट की बिल्डिंग में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी रहते हैं. इसी के साथ कटरीना, अपनी बेस्ट फ्रेंड अनुष्का शर्मा की पड़ोसी भी बनने जा रही हैं. देखिए.