क्रिप्टोकरेंसी को लेकर फेसबुक के कई बड़े प्लान्स हैं. इनमें से एक WhatsApp में क्रिप्टो सेंड करने का एक फीचर भी है. कंपनी इसे फीचर को पायलट के तौर पर लॉन्च कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि क्रिप्टोकरेंसी भविष्य है और जल्द ही इसका उपयोग आम हो जायेगा. इसी को देखते हुए WhatsApp ने बड़ा ऐलान किया है. जल्दी ही कंपनी ऐसा फीचर लॉन्च कर रही है जिसके जरिये WhatsApp से ही उपभोक्ता एक दूसरे को क्रिप्टोकरेंसी भेज सकेंगे. अभी ये फीचर टेस्टिंग के तौर पर है और इसे लिमिटेड यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. WhatsApp के सीईओ विल कैथकार्ट ने इस ने फीचर का ऐलान किया. देखें WhatsApp से क्रिप्टोकरेंसी भेजने का क्या होगा तरीका.