यह खबर WhatsApp यूजर्स के लिए है. Company जल्द Messaging App में ऐसा Feature लाने वाली है, जो लोगों की Privacy में महत्वपूर्ण साबित होगा. इसमें यूजर्स अपने हिसाब से Profile Picture Set कर सकते हैं. इस Feature को New Profile Picture Hiding नाम दिया गया है. अब तक WhatsApp में ये फीचर स्टेटस में था. इसमें लोग कुछ चुनिंदा Contacts के साथ ही अपना स्टेट्स शेयर करते हैं. अब ऐसा वो अपनी Profile Picture के साथ भी कर सकेंगे. देखें ये वीडियो.