Advertisement

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से भारत के पड़ोसी होंगे परेशान! जानें- कहां खुशी-कहां गम

डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को इलेक्टोरल मतों की रेस में पीछे छोड़ते हुए 270 के आंकड़े को पार कर लिया है. उनकी इस शानदार जीत पर दुनिया भर के नेता ट्रंप को बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है और कहा है कि पिछले कार्यकाल के काम को फिर से आगे बढ़ाएंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है
आजतक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

अमेरिका की चुनावी रणभूमि में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत का परचम लहरा दिया है. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को इलेक्टोरल मतों की रेस में पीछे छोड़ते हुए 270 के आंकड़े को पार कर लिया है. उनकी इस शानदार जीत पर दुनिया भर के नेता ट्रंप को बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है और कहा है कि पिछले कार्यकाल के काम को फिर से आगे बढ़ाएंगे. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप की जीत से कई लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जिनमें से कनाडा और बांग्लादेश जैसी भारत विरोधी ताकतें भी हैं.

Advertisement

दरअसल, ट्रंप की जीत से हमारे पड़ोसी देश परेशान हैं. यानी जो हमें परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, उनकी हालत ट्रंप के आने से खराब होनी तय है. पहला पड़ोसी पाकिस्तान है. आतंक से उसकी पक्की दोस्ती हैं. जो बाइडेन उस पर मेहरबान थे. अमेरिका सख्ती कम कर रहा था. लेकिन ट्रंप के साथ ऐसा नहीं है. क्योंकि साल 2016 में जब ट्रंप राष्ट्रपति बने थे तो उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद पर खूब लताड़ा था. उसे अमेरिका से मिलने वाली भीख भी रोक दी थी. पाकिस्तान की माली हालत किसी से छिपी नहीं है. तो उसके लिए 'कंगाली में आटा गीला वाली' हालत है. 

चीन के खिलाफ भारत का साथ दे सकते हैं ट्रंप

अब बात हमारे सबसे बड़े पड़ोसी चीन की. LAC पर 5 साल तक वो हमें आंख दिखाता रहा. लेकिन जो बाइडेन के मुंह से मजाल है कि एक बार भी उसके लिए कुछ निकला हो. जिस चीन ने सारे समझौते तोड़कर भारत से रिश्ते खराब किए, उसे लेकर जो बाइडेन चुप रहे. एक तरह से उसे मनमानी करने का मौका दिया. लेकिन ट्रंप के साथ ऐसा नहीं है. वो टैरिफ लगाकर चीन को आर्थिक चोट पहुंचाने की सौगंध खाकर राष्ट्रपति बने हैं. 2016 में भी उन्होंने चीन के साथ ट्रेड वॉर छेड़ी थी. चीन के होश ठिकाने लगा दिए थे. हांलाकि अमेरिका को भी नुकसान हुआ लेकिन ट्रंप टस से मस नहीं हुए.और इस बार भी ऐसा होगा. अब अगर चीन ने कुछ ऐसा वैसा किया तो ट्रंप भारत का खुलकर मजबूती के साथ साथ दे सकते हैं. 

Advertisement

हमारा तीसरा पड़ोसी बांग्लादेश है, जिसकी सेना शेख हसीना का तख्तापलट कर चुकी है. इसके पीछे अमेरिका बताया जा रहा है. अमेरिका के दम पर ही बांग्लादेश भारत को पिछले कुछ दिनों से आंख दिखा रहा था लेकिन ट्रंप बांग्लादेश के होश ठिकाने लगाएंगे. वो पहले ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा कर चुके हैं.

इजरायली टीवी चैनल पर मना ट्रंप की जीत का जश्न

ट्रंप की जीत का जश्न इजरायल के टीवी चैनल ने ऑन एयर मनाया. जैसे ही अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत की खबर आई, इजरायल के चैनल 14 के टीवी होस्ट ने इसका जश्न मनाना शुरू कर दिया. चैनल के एंकर और होस्ट ने ट्रंप की जीत की खुशी खुलकर जताई. उन्होंने कहा, "GOD BLESS AMERICA AND LONG LIVE ISRAEL."

तो डॉनाल्ड ट्रंप के आने से कहीं खुशी कही गम का माहौल दुनिया में है. उनसे अमेरिका के दोस्त और दुश्मन दोनों हिले हुए हैं. हांलाकि कुछ दुश्मन खुश भी हैं जैसे रूस. क्योंकि ट्रंप ने जीत के बाद फिर दोहराया कि वो जंग बंद कर देंगे. ऐसे में रूस को लगता है कि ट्रंप यूक्रेन से युद्ध समाप्त करने को कहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement