Advertisement

'हम युद्ध बंद कराने को प्रतिबद्ध...', राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ट्रंप की स्पीच के 11 हाइलाइट्स

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी स्पीच में एलन मस्क की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, "वे एक कमाल के आदमी हैं. स्पेस एक्स के हालिया लॉन्च की प्रशंसा करते हुए ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क ने जो किया है, क्या रूस कर सकता है, क्या चीन कर सकता है, कोई और नहीं एलन ऐसा कर सकता है?"

राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

अमेरिका (USA) में राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इस बीच अमेरिकी मीडिया आउटलेट Fox News ने डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी की जीत का ऐलान कर दिया है. ऐसे में ट्रंप एक बार फिर से राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठेंगे और वे देश के 47वें प्रेसिडेंट होंगे. जीत की पुष्टि के बाद डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों को धन्यवाद कहने के लिए अपनी पत्नी मेलानिया के साथ फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पहुंचे. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "यह इतिहास का सबसे महान सियासी लम्हा है. आने वाले साल अमेरिका के लिए सुनहरे होंगे. ये जीत ऐतिहासिक और अविश्वसनीय है. हम अमेरिका के भविष्य के लिए काम करेंगे." 

Advertisement

इस दौरान ट्रंप ने एलन मस्क की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक कमाल के आदमी हैं. स्पेस एक्स के हालिया लॉन्च की प्रशंसा करते हुए ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क ने जो किया है, क्या रूस कर सकता है, क्या चीन कर सकता है, कोई और नहीं एलन ऐसा कर सकता है?

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी सदन के अध्यक्ष जॉनसन ने दावा किया है कि रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प उनके नए निर्वाचित राष्ट्रपति हैं.

'यह ऐसी राजनीतिक जीत...'

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, "हमने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है. हमें स्विंग राज्यों का पूरा साथ मिला है. अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है. हम मतदाताओं के लिए सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं. यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी. मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा." 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि लोग अमेरिका में वापस आएं, लेकिन कानूनी तरीके से वापस आएं. यहां मौजूद हर कोई बहुत खास, शानदार है. हम युद्ध बंद कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उत्तरी कैरोलिना, जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन के युद्ध के मैदानों में जीत हासिल करने के अलावा, हम अब मिशिगन, एरिजोना और नेवादा और अलास्का में भी जीत रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप हमारे पास कम से कम 315 इलेक्टोरल वोट होंगे.

ट्रंप की स्पीच की बड़ी बातें

  • मेरा हर पल अमेरिका के लिए होगा
  • ये जीत हर अमेरिकी की जीत
  • अमेरिका में अवैध घुसपैठ बंद होगा
  • युद्ध बंद करेंगे
  • मेक अमेरिका ग्रेट अगेन
  • एलन मस्क के स्पेस एक्स के हालिया लॉन्च की तारीफ
  • अमेरिका को महान देश बनाएंगे
  • हमने ISIS को रिकॉर्ड समय में खत्म किया
  • हम अपने हर वादे को पूरा करेंगे
  • अमेरिका अब तक का बेहतर अमेरिका होगा
  • अमेरिका के बॉर्डर को सुरक्षित करेंगे

ट्रंप के साथी उम्मीदवार, ओहियो सीनेटर जेडी वेंस ने कहा, "हमने अभी-अभी संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी देखी है." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement