Advertisement

US: जिस बर्गर को जहर बता रहे थे ट्रंप के साथ वही खाते दिखे नए स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट कैनेडी

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन नजर आए. कैनेडी जूनियर को McDonald's का बर्गर पकड़े देखा जा सकता है और पास ही कोका-कोला की एक बोतल रखी हुई है.

बर्गर खाते नजर आए रॉबर्ट कैनेडी (तस्वीर: X/@DonaldJTrumpJr) बर्गर खाते नजर आए रॉबर्ट कैनेडी (तस्वीर: X/@DonaldJTrumpJr)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और स्वास्थ्य विभाग का नेतृत्व करने के लिए चुने गए रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक तस्वीर में साथ नजर आए. एक वक्त था, जब कैनेडी ने ट्रंप के फास्ट फूड के शौक की आलोचना की थी और अब उनके साथ फास्ट फूड खाते हुए देखे गए हैं. 
 
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक तस्वीर में एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन नजर आ रहे है. कैनेडी जूनियर को McDonald's का बर्गर पकड़े हुए देखा जा सकता है और पास में कोका-कोला की एक बोतल भी रखी हुई है.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क और ट्रंप जूनियर के सामने McDonald's के बर्गर और फ्राइज से भरी एक प्लेट भी रखी गई थी.

ट्रंप जूनियर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाना कल से शुरू होगा."

बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में कैनेडी जूनियर ने ट्रंप के खाने को "जहर" बताया था. उन्होंने कहा था कि चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप का खान-पान "बहुत खराब" था. कैनेडी ने पॉडकास्ट में बताया, "वह जो खाते हैं, वह बहुत खराब है."

उन्होंने कहा था, "आपको या तो केएफसी दिया जाता है या बिग मैक. ऐसा तब होता है, जब आप भाग्यशाली होते हैं और फिर बाकी चीजें जिन्हें मैं खाने लायक नहीं मानता." कैनेडी जूनियर को ग्रोसरी स्टोर्स  की अलमारियों से प्रोसेस्ड फूड्स को हटाने की वकालत करने के लिए जाना जाता है.

Advertisement

हालांकि, कैनेडी अमेरिका में फास्ट फूड के कल्चर महत्व को भी स्वीकार करते हैं और अपनी स्वास्थ्य पहलों के बावजूद इसे अमेरिकी कल्चर के हिस्से के रूप में देखते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement