संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल में तीन लोगों की मौत हो गई है. एसपी ने दो महिलाओं समेत कुछ लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की.
सुबह 7:30 बजे जामा मस्जिद में सर्वे टीम ने काम शुरू किया. पहले हालात सामान्य थे, लेकिन अचानक भीड़ पहुंची और पुलिस के साथ बहस शुरू हो गई.
सब इंस्पेक्टर विकास निर्वाल के मुताबिक, हंगामे के वक्त लगभग 300 लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद स्थिति तेजी से बिगड़ गई और माहौल उग्र हो गया.
डीएम और एसपी ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.इसके बावजूद हालात और बिगड़ गए, और पत्थरबाजी शुरू हो गई.
मस्जिद के सदर ने मस्जिद के अंदर से ऐलान किया कि लोग शांत रहें, लेकिन भीड़ ने नारेबाजी और पत्थरबाजी जारी रखी, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए.
पुलिस ने छत से पत्थरबाजी कर रही दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
19 नवंबर को सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की कोर्ट ने जामा मस्जिद के एडवोकेट कमिश्नर सर्वे का आदेश दिया था. टीम आज दोबारा सर्वे के लिए पहुंची थी.
घटना के बाद इलाके में माहौल बेहद तनावपूर्ण है. पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है.