Advertisement

100 KM का सफर 12 घंटे में किया पूरा... ट्रैफिक जाम के चलते मिर्जापुर में फंसे राजस्थान से आए श्रद्धालुओं की आपबीती

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम की वजह से भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान के उदयपुर से आए एक परिवार को कुंभ स्नान के लिए चित्रकूट से प्रयागराज तक 120 किलोमीटर का सफर तय करने में 10-12 घंटे लग गए.

10 जनवरी की रात मिर्जापुर हाइवे का हाल 10 जनवरी की रात मिर्जापुर हाइवे का हाल
सुरेश कुमार सिंह
  • मिर्जापुर ,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम की वजह से भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालत यह है कि 100 किलोमीटर का सफर तय करने में 10 से 12 घंटे लग रहे हैं. राजस्थान के उदयपुर से आए एक परिवार को कुंभ स्नान के लिए चित्रकूट से प्रयागराज तक 120 किलोमीटर का सफर तय करने में करीब 12 घंटे लग गए.

Advertisement

दरअसल, 50 सदस्यों का दल उदयपुर से महाकुंभ स्नान के लिए निकला है. मगर भारी जाम की वजह से उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जैसे ही प्रयागराज के आसपास पहुंचे जाम में फंस गए और ऐसा फंसे कि घंटों लग गए. जैसे तैसे महाकुंभ में स्नान तो कर लिया लेकिन अब वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जाने में मशक्कत करनी पड़ रही है. 

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे STF चीफ अमिताभ यश, अधिकारियों से की बात

भारी जाम के कारण विंध्याचल के पास सड़क के किनारे बस को लगाकर वे रात गुजार रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि व्यवस्था के नाम पर जाम में फंसे लोगों को कुछ भी मुहैया नहीं कराया जा रहा है. 120 किलोमीटर का सफर चित्रकूट से प्रयागराज और विंध्याचल आने में 10 घंटे से अधिक का समय लग गया. कुछ लोगों को तो 15 से 20 घंटे भी लग रहे हैं. 

Advertisement

राजस्थान से आए इस ग्रुप का कहना है कि हम लोगों को अभी अयोध्या भी जाना है मगर जो स्थिति दिख रही है, उसमें अयोध्या कब पहुंचेंगे मालूम नहीं. फिलहाल, बीती रात इन लोगों ने मिर्जापुर हाइवे किनारे गुजारी.

जाम में फंसे एक श्रद्धालु प्रवीण कहते हैं कि बहुत परेशानी हुई, 120 किलोमीटर का सफर हम 10 घंटे में पूरा कर पाए, रास्ते में भी किसी तरीके का कोई इंतजाम नहीं किया गया. ट्रैफिक व्यवस्था पर और काम करने की जरूरत है. 

एक अन्य श्रद्धालु हंसराज कहते हैं कि जाम की वजह से बहुत परेशानी है, भीड़ के चलते इंतजाम नाकाफ़ी साबित हो रहे हैं. दूसरे श्रद्धालु ने कहा कि हम लोग 8-10 घंटे से जाम में फंसे हैं, रुकने की भी कोई व्यवस्था नहीं है, सभी जगह रेट डबल ट्रिपल कर दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement