मेरठ : दसवीं पास ने ऐसे लिए 300 करोड़ का लोन, फिर खेला ऐसा खेल देखते रह गए लोग

मेरठ का मोहसिन मोहम्मद, जो मात्र दसवीं पास है, उसकी कंपनी एक समय भारत के सबसे बड़े मांस निर्यातकों में से एक थी, लेकिन वर्तमान में परिसमापन (liquidation) की प्रक्रिया में है. इस कंपनी ने वर्ष 2016 में यश बैंक से 95 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसके बदले में दिल्ली की एक संपत्ति को गिरवी रखा गया था. इस जमीन पर कई फ्लैटों का निर्माण कराया और उन्हें कई खरीदारों को यह बताए बिना बेच दिया.

Advertisement
Image for representation Image for representation

अरविंद ओझा

  • मेरठ ,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

मेरठ के मीट कारोबारी मोहसिन मोहम्मद को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया है. यह मामला बैंक धोखाधड़ी और संपत्ति की अवैध बिक्री से जुड़ा हुआ है, जिसमें आरोपी ने कई बैंकों से करोड़ों का लोन लेकर उन्हें चुकाने के बजाय विभिन्न अनियमितताओं को अंजाम दिया.

मोहसिन मोहम्मद, जो मात्र दसवीं पास है, M.K. Overseas Pvt. Ltd. का निदेशक था. यह कंपनी एक समय भारत के सबसे बड़े मांस निर्यातकों में से एक थी, लेकिन वर्तमान में परिसमापन (liquidation) की प्रक्रिया में है. इस कंपनी ने वर्ष 2016 में यश बैंक से 95 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसके बदले में 19C, अंसारी रोड, दरियागंज, दिल्ली स्थित एक संपत्ति को गिरवी रखा गया था. हालांकि, इसके बाद आरोपी ने मार्च 2018 से मई 2019 के बीच इस जमीन पर कई फ्लैटों का निर्माण कराया और उन्हें कई खरीदारों को यह बताए बिना बेच दिया कि यह संपत्ति पहले से ही बैंक के पास गिरवी रखी जा चुकी थी. इस बिक्री से 13 करोड़ रुपये जुटाए गए.

Advertisement

लोन के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी

जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने 300 करोड़ रुपये तक का लोन विभिन्न बैंकों से लिया था. उसने गिरवी रखी गई संपत्तियों को भी बेच दिया और बैंक धोखाधड़ी को अंजाम दिया. इसके अलावा, उसने एक सहकारी बैंक में फर्जी खाता खोलकर उसमें से 3.33 करोड़ रुपये निकाल लिए और उसे अपने निजी कार्यों में खर्च कर दिया.

पुलिस जांच और गिरफ्तारियों का सिलसिला

बैंक की शिकायत पर यह मामला 9 अक्टूबर 2021 को दर्ज किया गया था. इस दौरान आरोपी जांच से बचने के लिए लगातार अपने मोबाइल नंबर बदलता रहा और दूसरों के नाम पर सिम कार्ड व मोबाइल फोन खरीदता रहा. तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने निजामुद्दीन वेस्ट स्थित एक होटल में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने यह स्वीकार कर लिया कि उसने कंपनी के पैसों का दुरुपयोग किया है.

Advertisement

जांच एजेंसियों को इस घोटाले में अन्य लोगों की भूमिका और मनी ट्रेल की भी जांच करनी पड़ रही है. पुलिस को संदेह है कि इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जो इस धोखाधड़ी में आरोपी के साथ सक्रिय रूप से भागीदार रहे हैं.

पहले से दर्ज थे चार केस

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मोहसिन मोहम्मद के खिलाफ पहले से ही चार मामले दर्ज हैं. यह मामला सामने आने के बाद उसके अन्य अपराधों की भी जांच की जा रही है. अब पुलिस इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है कि आरोपी ने अन्य कौन-कौन सी संपत्तियों को गिरवी रखकर लोन लिया और उनमें किस तरह की गड़बड़ियां कीं. इसके साथ ही, बैंकों से लिए गए पूरे 300 करोड़ रुपये की मनी ट्रेल को भी खंगाला जा रहा है. इस घोटाले के बाद बैंकिंग सेक्टर में भी हड़कंप मच गया है
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement