Advertisement

Chandauli: 13 हजार लीटर अंग्रेजी और देसी शराब की बोतलों पर चला रोड रोलर

चंदौली में हजारों लीटर अवैध शराब को रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया. पुलिस ने अवैध शराब की इस खेप को तस्करों से साल 2020-2021 में बरामद की थी. पुलिस ने बताया कि बिहार में शराबबांदी के बावजूद वहां शराब की मांग लगातर बनी रहती है. जिसके चलते चंदौली के रास्ते से शराब की तस्करी की जाती है.

अवैध शराब पर पुलिस ने चलाया रोड रोलर अवैध शराब पर पुलिस ने चलाया रोड रोलर
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने तस्करों से बरामद की गई हजारों लीटर की अवैध शराब को रोड रोलर से नष्ट कर दिया. अवैध शराब की यह  खेप पुलिस ने तस्करों से साल  2020-2021 में बरामद की थी.  इसमें अंग्रेजी और देसी शराब शामिल थी. शराब की इस भारी खेत को पुलिस ने आबकारी अधिनियम के उन तस्करों से जब्त किया था. जो बिहार में शराब तस्करी कर रहे थे. इस अवैध शराब  को  पुलिस और न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट किया गया. 

Advertisement

बता दें, सैयदराजा थाना में साल 2020 और 2021 में 112 मुकदमों में जब्त अंग्रेजी शराब 10806 लीटर और देसी शराब 2587 लीटर शराब की बोतलों को नष्ट किया गया.  सैयदराजा थाने के पीछे राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के बंद पड़े सर्विस रोड पर शराब की बोतलों को रखा गया था. फिर रोड रोलर चला कर नष्ट कर दिया गया. इसके अलावा सभी शराब की खाली बोतलों को गड्ढा खोद उसमें दफन किया गया. 

पुलिस ने बताया कि बिहार में शराबबांदी के बावजूद शराब की मांग लगातर बनी रहती है.  इसी का फायदा उठाकर शराब तस्कर हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों से शराब की खेप लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से होते हुए बिहार में प्रवेश करने की कोशिश करते है. लेकिन चंदौली जनपद की पुलिस शराब के इन तस्करों पर लगातार एक्शन लेती रहती है.  

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि कुल 114 मुकदमे में शामिल शराब को नष्ट करने के लिए कोर्ट से मंजूरी मिली थी. ऐसे में उसे नष्ट करने के दौरान न्यायिक अधिकारी, आबकारी विभाग और पुलिस के अफसरों की मौजूदगी रही. शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते तस्करों से बरामद बड़े पैमाने पर शराब को नष्ट किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement