Advertisement

बच्चे को किया किडनैप, 90 हजार में बेचने जा रहा था... पाल रखी थी 14 साल पहले बेटी को भगाने की रंजिश!

बांदा में एक 3 साल के मासूम के अपहरण से पुलिस के हाथ पैर फूल गए. पुलिस की चार टीमें एसपी के नेतृत्व में खोजबीन करने में जुटीं, जिसके बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. किडनैपिंग को लेकर जो खुलासा हुआ वह हैरान करने वाला था.

बांदा में बच्चे को किडनैप करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार, 90 हजार में बेचने जा रहा था बांदा में बच्चे को किडनैप करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार, 90 हजार में बेचने जा रहा था
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

उत्तर प्रदेश के के बांदा में एक 3 साल के मासूम के अपहरण से पुलिस के हाथ पैर फूल गए. पुलिस की चार टीमें एसपी के नेतृत्व में खोजबीन करने में जुटीं, जिसके बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. इसके बाद जो मामला सामने आया उससे पुलिस के भी होश उड़ गए. दरअसल पीड़ित के पड़ोसी ने ही पुरानी रंजिश को लेकर बदला लेने के लिए बच्चे का अपहरण किया था और उसे 90 हजार रुपये में बेचने की तैयारी कर रहा था. इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

घर से लापता हो गया था 3 साल का मासूम

आपको बता दें पूरा मामला मर्का थाना क्षेत्र के कुम्हेणा गांव का है. जहाँ के रहने वाले जगजीवन ने 17 फरवरी को पुलिस को बताया कि उसका 3 साल का बच्चा अचानक घर से लापता हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर खोजबीन शुरू की. सर्विलांस और जांच टीमो ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तो मामले में चौकाने वाली बात सामने आई. पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि कानपुर का एक शख्स अभी फरार है.

बदला लेने के लिए किया बच्चे का अपहरण 

पुलिस पूछताछ में आरोपी रामधनी ने बताया कि 14 साल पहले उसकी बेटी को भगाने में पड़ोसी का हाथ था, जिससे वह रंजिश मानता था, इसी कारण उसने कानपुर के रहने वाले अरविंद जिसकी ससुराल मर्का है, को बच्चे को बेचने की बात तय हुई. आरोपी रामधनी ने सोचा कि बच्चे को बेच दूंगा तो पैसे भी मिल जायेंगे और पुरानी रंजिश में बदला भी पूरा हो जाएगा. इसी के चलते आरोपियों ने 3 साल के मासूम का अपहरण कर इलाके में सनसनी फैला दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

90 हजार रुपये में जा रहा था बच्चे को बेचने

थाना मर्का के कुम्हेणा के रहने वाले जगजीवन ने सूचना दी कि उनका 3 वर्षीय बेटा विनायक लापता है. इस पर तत्काल केस दर्ज करके चार टीमों का गठन किया गया. जांच के दौरान पता चला कि उसी गांव के रामधनी, उसका बेटा और सहयोगी ने मिलकर पुरानी रंजिश और पैसों के लालच में अपहरण किया था. बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया. अब तक यह पता चला कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी.साथ ही आरोपी 90 हजार रुपये में बच्चे को बेचने का प्रयास कर रहे थे. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एक आरोपी फरार है. इन सभी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement