
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक शादी समारोह के दौरान डांस को लेकर हुए विवाद में 15 साल के नाबालिग की हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, यह घटना शनिवार को सामने आई. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान कृष्णा राजभर के रूप में हुई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार रात चक्कन गांव में शादी समारोह चल रहा था, जहां जयमाला के दौरान कृष्णा राजभर और उसका एक रिश्तेदार डांस कर रहे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में कृष्णा राजभर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य रिश्तेदार घायल हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार सुबह सिकंदरपुर कस्बे में गोरखपुर-बलिया हाइवे जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. सिकंदरपुर थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडेय ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद उन्होंने जाम हटा लिया.
बलिया के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. शादी समारोह में हुए इस हत्याकांड से पूरे गांव में मातम का माहौल है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.