Advertisement

स्कूल में दो टीचरों ने मिलकर पीटा, घर पहुंचकर 7वीं के छात्र ने लगा ली फांसी

यूपी के संभल में दो टीचरों द्वारा पीटे जाने से आहत होकर 7वीं क्लास के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. गुन्नौर थाना क्षेत्र के केल गांव में दानवीर नाम के इस बच्चे का शव उसके घर में लटका हुआ पाया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र की कथित तौर पर स्कूल में शिक्षकों ने पिटाई की थी.

ये सांकेतिक तस्वीर है ये सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • संभल,
  • 19 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

यूपी के संभल में दो स्कूल टीचरों द्वारा पीटे जाने पर 15 साल के एक नाबालिग छात्र ने घर पहुंचकर खुदकुशी कर ली. गुन्नौर थाना क्षेत्र के केल गांव में दानवीर नाम के इस बच्चे का शव उसके घर में लटका हुआ पाया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र की कथित तौर पर स्कूल में शिक्षकों ने पिटाई की थी.

Advertisement

पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक दानवीर के पिता भूरे सिंह ने कहा है कि उनका बेटा गांव के हरिबाबा आदर्श पब्लिक स्कूल में कक्षा 7वीं में पढ़ता था. पुलिस ने बताया कि पिता ने आरोप लगाया है कि दानवीर के शिक्षक धर्मवीर और हेमंत ने उसे स्कूल में पीटा था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली.

मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर, दोनों शिक्षकों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि इस तरह के कई मामले हाल के दिनों में सामने आए हैं.

अभी चार दिनों पहले यूपी के प्रयागराज में टीचर द्वारा डांटे जाने पर 11वीं क्लास की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी. मृतक छात्रा के परिजनों ने कहा था कि उनकी बेटी ने वाट्सऐस स्टेटस पर स्कूल की टीचर का डांस करते हुए वीडियो लगाया था. ऐसा करने पर टीचर ने बेटी को डांटा था, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली. 

Advertisement

हालांकि स्कूल प्रबंधन ने परिवार के इन आरोपों का खंडन किया था. परिवार का आरोप था कि स्कूल की उस टीचर से भी नहीं मिलने दिया जा रहा है, जिसका बेटी ने स्टेटस लगाया था. 

इससे पहले बीते 11 अगस्त को हरियाणा के रेवाड़ी में सरकारी स्कूल में 12वीं क्लास की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इस आत्महत्या की घटना को लेकर बताया गया था कि टीचर ने छात्रा पर इतिहास विषय लेने का दबाव बना रहे थे. जिसके कारण वह परेशान थी. गुस्साए परिजनों ने टीचर के साथ मारपीट भी की थी. 

(अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416  पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement