Advertisement

यूपी: प्रयागराज स्टेशन पर रेल हादसा, पटरी से उतरी सुहेलदेव एक्सप्रेस, गाजीपुर से जा रही थी दिल्ली

यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर छह पर उस समय हुई जब ट्रेन को हरी झंडी मिल गई थी और वह रवाना ही हुई थी. इस दौरान अचानक डिब्बों के कुछ पहिए पटरी से उतर गए. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. ट्रेन को वापस पटरी पर चढ़ाकर कुछ ही देर बाद रवाना कर दिया गया.

डीरेल हुई सुहेलदेव एक्सप्रेस डीरेल हुई सुहेलदेव एक्सप्रेस
aajtak.in
  • प्रयागराज,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:58 AM IST

दिल्ली के आनंद विहार और यूपी के गाजीपुर शहर के बीच चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे और इंजन मंगलवार रात करीब 9 बजे प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गए. सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस और अन्य अधिकारी पहुंचे. इस दौरान यात्रियों को बाहर निकाला गया. 

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने न्यूज एजेंसी को बताया कि ट्रेन स्टेशन से चली और इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि इंजन के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रूट पर सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य है. घटना रात करीब 9 बजे हुई और ट्रेन को सही कराकर कुछ ही देर में रवाना कर दिया गया. हम पटरी से ट्रेन के उतरने के कारणों का पता लगाएंगे.

सूत्रों के मुताबिक, यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर छह पर उस समय हुई जब ट्रेन को हरी झंडी मिल गई थी और वह रवाना ही हुई थी. इस दौरान अचानक डिब्बों के कुछ पहिए पटरी से उतर गए. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

बता दें कि रविवार को ही आंध्र प्रदेश में एक बड़ा रेल हादसा हो गया था, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों को मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे. घटना विजयनगरम जिले में रविवार शाम को कंटाकपल्ले और अलमांडा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई थी. यहां शाम करीब 7 बजे दो ट्रेनों की टक्कर हो गई. विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08504) और विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर एक्सप्रेस (08532) की भिडंत में कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement