
यूपी के सुल्तानपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि श्रीराम नगर चौराहा अंडरपास के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
अधिकारी ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब अमित मिश्रा (32) अपनी पत्नी अनीता (30) के साथ उघरपुर स्थित अपने ससुराल से बस्ती लौट रहे थे. पुलिस ने बताया कि उनके वाहन को एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिस पर तीन युवा - सूरज (25), दिलीप (21) और स्वराज (19) सवार थे.
बिरसिंहपुर पुलिस चौकी प्रभारी रामराज ने कहा कि उन सभी को बिरसिंहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया और कहा कि दिलीप की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. इस अस्पताल से जहां स्वराज के परिवार वाले उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए, वहीं सूरज और अनीता के परिवार वालों ने उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
बता दें कि अभी एक दिन पहले ही अमरोहा में स्टेट हाइवे पर दो कारों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई थी जिसमें चार युवकों की मौत हो गई. ये सभी यूट्यूबर्स थे और अपने चैनल के लिए कॉमेडी वीडियो बनाया करते थे. मृतक चारों युवक हसनपुर से बर्थडे पार्टी मनाकर अर्टिगा कार से अपने घर जा रहे थे और इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई.