Advertisement

बांदा में तेज रफ्तार का कहर, SUV कार और ऑटो की जोरदार टक्कर में 2 लोगों की मौत

बांदा के पचनेही गांव में तेज रफ्तार SUV कार और एक सवारी ऑटो के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर लगने के बाद ऑटो सड़क किनारे खाई में पलट गया. इस सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 6 लोग घायल हुए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

यूपी के बांदा में शाम को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक भीषण सड़क हादसे में दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 6 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है तेज रफ्तार SUV कार और एक सवारी ऑटो के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर लगने के बाद ऑटो सड़क किनारे खाई में पलट गया. चीख पुकार मचने के बाद वहां आस-पास के लोग एकत्रित हो गए.

Advertisement

तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मामला देहात कोतवाली के पचनेही गांव का है. यहां मंगलवार की शाम को एक ऑटो 12 यात्रियों को लेकर तिंदवारी से बांदा आ रहा था. वहीं तेज रफ्तार एक्सयूवी कार बांदा से तिंदवारी की तरफ जा रही थी.

रास्ते में क्रॉसिंग के पास SUV और ऑटो में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. एकाएक चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आठ घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं 6 घायलों का इलाज जारी है.

आये दिन होते हादसों से स्थानीय लोगों ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं. लोगो का कहना है कि ऑटो ड्राइवर क्षमता से ज्यादा सवारियां लेकर चलते हैं. इसी कारण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन पुलिस इन पर लगाम नहीं लगा पा रही है.

Advertisement

DSP सिटी अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि देहात कोतवाली के पचनेही गांव के पास एक कार और ऑटो में एक्सीडेंट हुआ है. जिसमें 2 लोगों की मौत और 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement