Advertisement

Bareilly Accident: बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने जा रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत

बरेली में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने जा रहे दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई. मृतक छात्रों की पहचान अर्जुन और मनोज के रूप में हुई है, दोनों मृतक रामियापुर गांव के निवासी थे. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है लेकिन बस चालक फरार है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • बरेली,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने जा रहे दो छात्रों की मौत हो गई. मृतक छात्रों की पहचान अर्जुन (15) और मनोज (16) के रूप में हुई है, जो रामियापुर गांव के निवासी थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों छात्र बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र लेने के लिए बाइक से जा रहे थे और उसी दौरान यह हादसा हुआ. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि यह हादसा अग्रस रोड के पास रामियापुर गांव में हुआ.

Advertisement

बताया जा रहा है कि एक स्कूल बस, जो शादी समारोह से लौट रही थी उसने छात्रों की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई.

जैसे ही हादसे की सूचना मिली, भोजीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि बस चालक फरार है, और उसकी तलाश की जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने बस को कब्जे में ले लिया है और इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.'

घर में पसरा मातम

इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. गांव के लोगों में घटना को लेकर गहरी नाराजगी है और उन्होंने इस घटना को लेकर सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल बस की तेज रफ्तार इस दुर्घटना की वजह बनी. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बस चालक के पास परमिट और दस्तावेज था या नहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement