Advertisement

बांदा: 10 दिन में 2 हजार गाड़ियों के कटे चलान, 25 लाख रुपये वसूला गया जुर्माना

बांदा जिले में पिछले 10 दिनों में करीब 2 हजार गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें 25 लाख रुपये का जुर्माना वसूलकर शासन को भेजा गया. SP अंकुर अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें, शराब पीकर गाड़ी न चलाए. बाइक में हेलमेट जरूर लगाएं और अपने वाहनों पर धर्म या अपनी जाति का प्रचार बिल्कुल न करें.

यूपी ट्रैफिक पुलिस (सांकेतिक-तस्वीर) यूपी ट्रैफिक पुलिस (सांकेतिक-तस्वीर)
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 23 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जब से CM योगी ने जाति और धर्म का प्रचार करने वाली गाड़ियों पर लगाम लगाने के आदेश दिए हैं, तभी से खाकी लगातार सड़कों पर है. जिले में पिछले 10 दिनों में करीब 2 हजार गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें 25 लाख रुपये का जुर्माना वसूलकर शासन को भेजा गया. एसपी ने गाड़ियों पर अपनी जाति, धर्म का प्रचार न करने की अपील भी की है. 

Advertisement

SP अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में चेकिंग अभियान जिले के मुख्य चौराहों पर चलाया जा रहा है. जहां बाइक, टैम्पो, चार पहिया गाड़ियां जिनमें जाति, धर्म, फर्जी VIP पास लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी पहले तो कारण पूछते हैं. फिर  स्टीकर उखाड़कर फेंक देते हैं. साथ ही जरूरी कार्रवाई भी करते हैं. 

10 दिन में काटे 2 हजार गाड़ियों के चालान

सब इंस्पेक्टर संजय सिंह के मुताबिक अब तक जिले में 2 हजार गाड़ियों पर कार्रवाई की जा चुकी है. जिसमें जुर्माना करीब 25 लाख रुपय तक वसूला गया है. लोगों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक करने के साथ- साथ उन्हें ट्रैफिक नियमों के बारे में भी बताया जा रहा है. 

SP ने लोगों से नियम पालन करने की अपील करी

SP अंकुर अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें, शराब पीकर गाड़ी न चलाए. बाइक में हेलमेट जरूर लगाएं और अपने वाहनों पर धर्म या अपनी जाति का प्रचार बिल्कुल न करें. गाड़ियों पर काली फिल्म बैन है उसे तुरंत ही हटवा लें. इसके अलावा एक्स्ट्रा लाइट, तेज आवाज के साइलेंसर का इस्तेमाल न करें. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement