Advertisement

यूपी के पीलीभीत में 2 हाथियों ने मचाया उत्पात, सैकड़ों एकड़ में फैली गेंहू और गन्ने की फसलें बर्बाद

यूपी के पीलीभीत में 2 हाथियों ने भारी उत्पात मचाया और सैकड़ों एकड़ में फैली गेंहू और गन्ने की फसलों को बर्बाद कर दिया. माला रेंज के रेंजर रोबिन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर नजर रख रही है. स्थानीय किसानों ने शिकायत की कि हाथियों ने पूरी रात खेतों में घूमकर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • पीलीभीत,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

यूपी के पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला रेंज में दो जंगली हाथियों ने भारी तबाही मचाई है. इन हाथियों ने इलाके के कई गांवों में किसानों की फसलों को रौंद डाली, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. वन विभाग के अनुसार, ये हाथी अपने झुंड से बिछड़कर आबादी वाले क्षेत्र में आ गए और सिरसा, सरदा और गोयल कॉलोनी में सैकड़ों एकड़ में फैली गेंहू और गन्ने की फसलों को नष्ट कर दिया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक माला रेंज के रेंजर रोबिन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर नजर रख रही है. स्थानीय किसानों ने शिकायत की कि हाथियों ने पूरी रात खेतों में घूमकर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. गन्ने की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, क्योंकि हाथी इसे खाने के लिए खेतों में घुस जाते हैं और बाकी फसल भी बर्बाद कर देते हैं.

हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है और उन्हें हाथियों से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है. वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि हाथी आबादी वाले क्षेत्रों में अधिक नुकसान न पहुंचाएं.

Advertisement

वन विभाग इस बात का आकलन कर रहा है कि किसानों को कितना नुकसान हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी, ताकि जरूरत पड़ने पर किसानों को उचित मुआवजा दिया जा सके. फिलहाल, वन विभाग हाथियों को उनके झुंड से मिलाने और उन्हें जंगल की ओर वापस भेजने के प्रयास में जुटा हुआ है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement