
मुरादाबाद रेलवे डिविजन को ठंड के कारण लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है. दिसंबर माह में कोहरा और ठंड के कारण लगभग कई ट्रेनें रद्द की गई तो लगभग सवा करोड़ रुपये रेलवे को वापस करने पड़े. सर्दी में कोहरे के कारण यात्रियों और रेलवे दोनो को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ट्रेनें लेट होने के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं और अपना टिकिट रद्द करा रहे हैं. इससे रेलवे को हर माह नुकसान झेलना पड़ रहा है. दिसंबर 2023 के माह में मुरादाबाद रेल मंडल को लगभग 20 हजार यात्रियों के टिकट वापस करने पड़े हैं. कोहरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसके कारण रेलवे को आगे भी नुकसान की आशंका है.
मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि जो ट्रेनें पहले चल रही थी या जिनकी डिमांड कम थी, उनको सिलेक्ट करके फॉग के चलते कैंसिल कर दिया गया है. लेकिन उसके बाद भी यात्रियों ने टिकट खरीदे. लगभग 20 हजार टिकट खरीदे गए, जिन्हें यात्रियों के द्वारा कैंसिल कराया गया है. टिकट कैंसिल कराने की वजह से रेलवे को लगभग सवा करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और सबसे ज्यादा टिकट बरेली वासियों ने कैंसिल कराए हैं
उन्होंने बताया कि रेलवे ने बरेली स्टेशन से 4230 टिकट रद्द कराए, देहरादून में 2488 टिकट रद्द किए गए, मुरादाबाद में 3239 टिकट रद्द हुए, हरिद्वार रेलवे स्टेशन में 3917 टिकट यात्रियों ने रद्द कराए. इसके साथ साथ बाकी अन्य रेलवे डिवीजन के अन्य स्टेशनों से भी टिकट कैंसल हुए हैं. मार्च तक 42 ट्रेनें रेलवे के द्वारा रद्द कर दी गई हैं.