Advertisement

बाहर बुलाया, बात की और फिर मार दी गोली, मेरठ में जन्मदिन की तैयारी कर रहे युवक की हत्या

मेरठ में जन्मदिन की तैयारी कर रहे एक 20 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गोखुलपुर के मनीष प्रजापति के रूप में हुई है. कुछ लोगों ने उसे बातचीत करने के लिए घर से बाहर बुलाया जिसके बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई कि हमलावरों ने मनीष को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • मेरठ,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार रात पुरानी रंजिश के चलते 20 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गोखुलपुर निवासी मनीष प्रजापति के रूप में हुई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार रात मनीष अपने घर पर जन्मदिन की तैयारियों में जुटा था. इसी दौरान कुछ लोग मोटरसाइकिल से आए और उससे बातचीत करने लगे. बातचीत के दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि हमलावरों ने मनीष को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

Advertisement

परिजनों ने तुरंत मनीष को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. एडिशनल एसपी (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई है.

उन्होंने कहा, दो महीने पहले मेडिकल थाना क्षेत्र में मनीष और हमलावरों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था. बाद में वह जमानत पर रिहा हुआ था.

परिजनों की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.भवानीपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही है. मनीष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement