Advertisement

बलिया में पेड़ से लटका मिला लड़की का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

बलिया में 20 साल की युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. मृतक युवती की पहचान पूजा के रूप में हुई है जो घर में अकेली थी. उसके माता-पिता दो दिन पहले इलाज के लिए लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल गए थे. उसका भाई गुजरात में काम करता है और उसकी विवाहित बहन असम में रहती है. युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • बलिया,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया में रविवार सुबह एक 20 साल की युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस को घटना की सूचना डायल 112 के जरिए मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

रिपोर्ट के मुताबिक एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान पूजा चौहान के रूप में हुई है. शव पेड़ से एक रस्सी के सहारे लटका हुआ था, जबकि उसके हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे और उसके पैर जमीन से लगभग छह फीट ऊपर थे. इससे आशंका जताई जा रही है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला हो सकता है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, पूजा अपने घर में अकेली थी क्योंकि उसके माता-पिता दो दिन पहले इलाज के लिए लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल गए थे. उसका भाई गुजरात में काम करता है और उसकी विवाहित बहन असम में रहती है. घर के आसपास भी अन्य मकान 40-50 मीटर की दूरी पर स्थित हैं, जिससे किसी ने घटना होते नहीं देखा.

जांच के लिए बनाई गईं चार टीमें

एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. इनमें स्थानीय पुलिस, सर्विलांस टीम, रसड़ा के सर्कल अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की टीमें शामिल हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चलेगा. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही इस रहस्यमय मौत की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है.

Advertisement


 

इनपुट - अनिल कुमार गुप्ता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement