Advertisement

'22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश हो...' रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले काशी के संतों ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि 500 वर्षों का हमारा संघर्ष अब जाकर सफल हो रहा है. इसलिए हमने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग की है कि 22 जनवरी को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाए. 

काशी के संत ने पीएम को लिखी चिट्ठी काशी के संत ने पीएम को लिखी चिट्ठी
बृजेश यादव
  • वाराणसी ,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

22 जनवरी 2024 को अयोध्‍या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा होनी है. प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं. श्रद्धालुओं में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह है.  22 जनवरी को पीएम मोदी समेत देश की जानी-मानी हस्तियां अयोध्या आएंगी. इस बीच काशी के संतों ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है. 

Advertisement

बता दें कि काशी (वाराणसी) के संतों ने भारत सरकार को पत्र लिखकर ये मांग की है. उनका कहना है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए पूरे देश में 22 जनवरी, 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए.

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि 500 वर्षों का हमारा संघर्ष रहा है. प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर रहे होंगे तो परिवार का हर सदस्य एक साथ उसका दर्शन करे. घर, मंदिर जहां भी हो टीवी स्क्रीन पर ऐतिहासिक अनुष्ठान को देखें और पूजा करें.

राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी

 

बकौल जितेंद्रानंद सरस्वती- इसलिए हमने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग की है कि 22 जनवरी को हमारे 500 वर्षों के संघर्षों को देखते हुए एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाए. 

Advertisement

राम मंदिर का प्रथम तल तैयार 

श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भव्‍य राम मंदिर का निर्माण 70 एकड़ भूमि के उत्‍तरी भाग पर किया जा रहा है. यहां तीन मंजिला मंदिर बनाया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा हो चुका है. इसके बाद दूसरे और तीसरे फ्लोर के निर्माण पर फोकस किया जाएगा. 

चंपत राय ने बताया कि मंदिर के परिक्रमा क्षेत्र में 4 मंदिर होंगे. इन मंदिरों में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर सकेंगे. राम मंदिर के गर्भ गृह का काम पूरा हो चुका है. 22 जनवरी 2024 को दोपहर बाद 12:20 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा का मुहूर्त तय है.   

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कुल 8 हजार आमंत्रित लोगों में से लगभग 6 हजार देश भर से संत और पुजारी होंगे. जबकि, बाकी 2 हजार लोग अलग-अलग क्षेत्रों के VVIP होंगे. टेंट सिटी बनाई जा रही है, जहां श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था होगी. साथ ही दर्जनों ओपन किचन बनाए जाए रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement