
उत्तर प्रदेश के रामपुर में रविवार रात एक 23 साल के युवक ने अवैध हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि युवक मानसिक तनाव और नशे की लत से जूझ रहा था, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रविवार रात करीब 8:30 बजे से 9:00 बजे के बीच हुई, जब परिवार के अन्य सदस्य नमाज अदा करने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान युवक आदिल ने अपने घर के अंदर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों के अनुसार, आदिल लंबे समय से मानसिक तनाव और नशे की लत से जूझ रहा था. वो मानते हैं कि इन्हीं समस्याओं के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. सूचना मिलने पर एसपी विद्यासागर मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट किया जा सके.
इसके अलावा, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आदिल ने अवैध हथियार कहां से और कैसे प्राप्त किया था. अधिकारियों ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी.
यह घटना मानसिक स्वास्थ्य और नशे की बढ़ती समस्याओं की ओर इशारा करती है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी परिस्थितियों में परिवार और दोस्तों को प्रभावित व्यक्ति का पूरा ध्यान रखना चाहिए और जरूरत पड़ने पर उन्हें उचित परामर्श और सहायता दिलानी चाहिए. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के पीछे के कारणों को स्पष्ट करने के लिए आगे की जांच जारी है.