Advertisement

Noida में क्रिकेट मैच के दौरान No Ball को लेकर हुआ विवाद, खिलाड़ी की पीट-पीट कर हत्या

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक क्रिकेट मैच के दौरान इस कदर विवाद हो गया कि 3 लोगों ने मिलकर एक युवक की पत्थर से पीटकर हत्या कर दी. हत्या की ये वारदात बिसरख थाना क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि मृतक सुमित के नाले में गिरने के बाद भी आरोपियों ने उसे पीटना जारी रखा जिससे उसकी मौत हो गई.

ये सांकेतिक तस्वीर है ये सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

यूपी के ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट खेलने के दौरान बहस होने के बाद तीन लोगों ने एक युवक की पत्थर से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि रविवार को नोएडा एक्सटेंशन में एक क्रिकेट मैच के दौरान विवाद होने के बाद तीन लोगों ने 24 साल के एक शख्स पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मैच में नो बॉल को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मृतक सुमित उन तीनों से बचने की कोशिश करते समय नाले में गिर गया, लेकिन उस पर फिर भी आरोपी हमला करते रहे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस को मृतक के परिवार से शिकायत मिली है, सभी आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं. पीड़ित परिवार की शिकायत पर उन्होंने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) हिरदेश कठेरिया ने कहा कि बिसरख पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को दोपहर में चिपियाना गांव के पास एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई लड़ाई के बारे में सूचना मिली थी.

कठेरिया ने कहा, 'जानकारी के अनुसार, सुमित ने हमलावरों से बचने की कोशिश की लेकिन वह नाले में गिर गया और तीनों ने उस पर हमला किया, साथ ही उसके सिर पर पत्थरों से भी वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.'

Advertisement

अधिकारी ने कहा, 'सुमित के परिवार से शिकायत मिली है और आगे की जांच चल रही है, पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी हिमांशु और दो अन्य के खिलाफ बिसरख पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement