Advertisement

खुद को हिंदू बताकर गाजियाबाद की रामलीला में करते थे मंचन, मंदिर में घुसते हुए 3 गिरफ्तार

गाजियाबाद में धर्म विशेष के 3 लोगों को पुलिस ने अपनी असल पहचान छुपाकर रामलीलाओ में काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक मंदिर परिसर में घुसने के दौरान गलत पहचान बताये जाने पर तीनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

तीन आरोपी खुद को हिंदू बताकर गाजियाबाद की रामलीला में मंचन करते थे तीन आरोपी खुद को हिंदू बताकर गाजियाबाद की रामलीला में मंचन करते थे
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में धर्म विशेष के 3 लोगों को पुलिस ने अपनी असल पहचान छुपाकर रामलीलाओ में काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये तीनों अलग अलग किरदार निभाया करते थे. गिरफ्तार किए गए , दो आरोपियों के पास से हिंदू नाम के आधार कार्ड बरामद किए गए हैं.

तीनों आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया है जब वो अपनी असली पहचान छिपाकर डासना के देवी मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. यहां मंदिर महंत नरसिंहा नंद द्वारा धर्म विशेष के लोगो के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाई गई है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है और गिरफ्तार आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी जुटा रही है.

Advertisement

दरअसल, गाजियाबाद के बेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना इलाके में आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा डासना के देवी मंदिर परिसर में हर साल रामलीला का आयोजन किया जाता है . जिसमे बीते 3 सालों से मथुरा से रामलीला मंचन करने वाली कमेटी को बुलाया जाता है , और इस साल भी रामलीला कमेटी द्वारा मथुरा से रामलीला का मंचन करने वाली एक कमेटी को बुलाया गया है इस कमेटी से जुड़े लोगों के रुकने का इंतजाम देवी मंदिर परिसर में ही किया जाता है. हालांकि इस परिसर में मंदिर संचालक और डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहा नंद गिरी द्वारा धर्म विशेष से जुड़े लोगों का प्रवेश बंद किया गया है . 

मंदिर परिसर में घुसने के दौरान गलत पहचान बताये जाने पर तीनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो आरोपियों द्वारा मंदिर में घुसने के दौरान हिंदू नाम के आधार कार्ड दिखाए गए थे इसके बाद तीनों आरोपी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डसना देवी मंदिर काफी संवेदनशील माना जाता है जहां मंदिर और उसके महंत नरसिंहानंद गिरी की सुरक्षाके लिए  पुलिस की एक टीम हर समय तैनात रहती है.

हालांकि मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने बताया कि रामलीला में काम करना उनका पुश्तैनी काम है, और वह रामलीला में कैकई, मंथरा जैसे किरदार निभाने के साथ ही ढोलक बजाने और नृत्य का काम भी करते हैं. गिरफ्तार आरोपी वजीर खान,राहुल और नानक हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि रामलीला में कलाकारों के किरदार निभाने उनका पुश्तैनी काम है और उनके परिवार भी रामलीलाओं में किरदार निभा चुके हैं इसीलिए उनका नाम हिंदू नाम पर रखे गए हैं. पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही मामले से जुड़ी चीज साफ हो पाएंगे .
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement