Advertisement

UP: किसान से फिरौती मांगने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड होने के बाद हुए फरार

यूपी के बरेली में अपहरण और फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि कार्रवाई होने के बाद तीन आरोपी पुलिसकर्मी फरार हो गए हैं जिसके बाद उन्हें ढूंढने के लिए एसएसपी ने स्पेशल टीम का गठन किया है. आरोपियों ने किसान को स्मैक तस्करी के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • बरेली,
  • 04 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक किसान के अपहरण और फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन सभी को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि फतेहगंज पुलिस चौकी के प्रभारी बलवीर सिंह और सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु के खिलाफ अपहरण, धमकी देने और जबरन वसूली की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. एसएसपी ने तत्काल तीनों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Advertisement

मामले की शुरुआत गुरुवार रात हुई, जब फतेहगंज क्षेत्र के भितौरा गांव निवासी किसान बलवीर को उनके घर से जबरन उठाकर एक प्राइवेट लोकेशन (रबर फैक्ट्री कॉलोनी)  में ले जाया गया.

पुलिसकर्मियों ने पहले किसान के घर पर जबरन तलाशी ली और फिर उसे स्मैक तस्करी के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देते हुए 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी. बलवीर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. इस घटना की सूचना मिलने पर बलवीर के परिजनों ने तत्काल बरेली रेंज के आईजी डॉ. राकेश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य को सूचना दी.

एसएसपी के निर्देश पर सीओ (हाईवे) निलेश मिश्रा को मौके पर भेजा गया. जब वह घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक आरोपी पुलिसकर्मी वहां से फरार हो चुके थे. निलेश मिश्रा ने बलवीर को सुरक्षित छुड़वाया और पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी. एसएसपी ने बताया कि तीनों आरोपी पुलिसकर्मी इस समय फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं. साथ ही, विभागीय जांच भी शुरू हो चुकी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement