Advertisement

बहराइच: दलित बच्चों को तालिबानी सजा, मारपीट कर सिर मुंडवाया, कालिख पोत गांव में घुमाया

बहराइच में महज पांच किलो मुर्गी का राशन चोरी करने के आरोप में एक मुर्गी फार्म संचालक ने गांव के तीन बच्चों को तालिबानी सजा दे डाली. उसने बच्चों को मारपीट कर उनका सिर मुंडवाया और फिर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया

दलित बच्चों को तालिबानी सजा दलित बच्चों को तालिबानी सजा
राम बरन चौधरी
  • बहराइच,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में महज पांच किलो मुर्गी का राशन चोरी करने के आरोप में एक मुर्गी फार्म संचालक ने गांव के तीन बच्चों को तालिबानी सजा दे डाली. आरोप है कि उसने चोरी का आरोप लगाकर तीनो बच्चों का आधा सर मुंडवाकर उस पर चोरों का नंबर लिखवाया, मुंह पर काली मोबिल पोती वा नंगे बदन पर बिजली की केबिल से पिटाई करने के बाद उन्हें पूरे गांव में घुमाया. 

Advertisement

थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक उसने इन बच्चों का गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया. एसपी ग्रामीण ने बताया कि इस मामले में दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराकर तीन लोगों को जेल भेजा गया है.

जिले के कोतवाली नानपारा के ताजपुर टेड़िया गांव से ये हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस गांव में मुर्गी फार्म संचालक नाजिम ने बेटे काजिम वा इनायत के साथ मिलकर गांव के एक दलित समेत तीन नाबालिग बच्चों को पांच किलो मुर्गी राशन चोरी के आरोप में ऐसी सजा दे डाली.
 
इसकी सूचना जब उन बच्चों के परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस को फोनकर बुलाया और तब जाकर वह बच्चे उन हैवानों के चंगुल से आजाद हो सके. पुलिस कर्मियों के बुलावे पर थाने पहुंचे पीड़ित दलित बच्चे के पिता राजित राम की तहरीर पर थाना कोतवाली नानपार में मुर्गी संचालक नाजिम समेत चार लोगों पर दलित उत्पीड़न समेत हत्या का प्रयास करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें मुख्य आरोपी नाजिम वा उसके बेटे काजिम समेत इनायत को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में गांव के पूर्व प्रधान शानू पर पीड़ितों को पुलिसिया कार्यवाही से रोकने का दबाव डालने पर भी मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

इस घटना में हैवानियत का शिकार बने दलित बच्चे पवन के पिता राजित राम ने बताया कि नाजिम मेरे बच्चे को चुपके से अपने गांव के बाहर बने मुर्गी फार्म पर ले गया और फिर पांच किलो मुर्गी राशन की चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की फिर सर के बाल मुंडवाए और मुंह में काली मोबिल पोतकर उसे गांव में घुमाया. उनका कहना है कि मेरा बच्चा फार्म का काम छोड़ चुका था इसलिए उसके साथ ऐसा किया गया.
  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement