Advertisement

UP: ट्रक और डंपर के बीच भीषण भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, चार घायल

यूपी के फर्रुखाबाद में एक ट्रक और डंपर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. वहीं इस हादसे में तीन-चार लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक गैस सिलेंडरों से लदा एक ट्रक और एक डंपर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई थी.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • फर्रुखाबाद,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

यूपी के फर्रूखाबाद में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुम्हौली गांव के पास सुबह करीब 7 बजे हुई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गैस सिलेंडरों से लदा एक ट्रक और बोहोरिकपुर से आ रहे एक डंपर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक अभिमन्यु (42), डंपर चालक राहुल (40) और रामकिशोर (55) की मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. हादसे में चार अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस के अनुसार, घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और घना कोहरा माना जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

पुलिस प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के मौसम में सड़क पर सावधानी बरतें और गति सीमा का पालन करें, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके. हादसे के बाद मृतकों के परिजन सदमे में हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement