Advertisement

अयोध्या: राम मंदिर में वीआईपी दर्शन के नाम पर ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या में राम मंदिर में वीआईपी दर्शन का पास उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान शैलेंद्र सिंह, बृजवासी, और संदीप के रूप में हुई है. ये आरोपी श्रद्धालुओं से संपर्क कर उन्हें यह विश्वास दिलाते थे कि वो विशेष वीआईपी पास के माध्यम से राम मंदिर में आसानी से दर्शन करा सकते हैं. इसके बदले वो मोटी रकम वसूलते थे.

aajtak.in
  • ,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में वीआईपी दर्शन पास दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये आरोपी श्रद्धालुओं से पैसे लेकर उन्हें विशेष दर्शन पास दिलाने का झांसा दे रहे थे. पुलिस ने इन्हें राम जन्मभूमि परिसर के राम गुलेला बैरियर से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपी

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान शैलेंद्र सिंह, बृजवासी, और संदीप के रूप में हुई है. हालांकि, संदीप के बारे में विस्तृत जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है.

Advertisement

कैसे करते थे ठगी?

पुलिस के अनुसार, ये आरोपी श्रद्धालुओं से संपर्क कर उन्हें यह विश्वास दिलाते थे कि वो विशेष वीआईपी पास के माध्यम से राम मंदिर में आसानी से दर्शन करा सकते हैं. इसके बदले वो मोटी रकम वसूलते थे. पुलिस को जब इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली तो तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राम जन्मभूमि थाने में इन तीनों के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इन आरोपियों का कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है.

राम जन्मभूमि पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति से वीआईपी दर्शन पास लेने के झांसे में न आएं और इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement