Advertisement

UP: डायल-112 के ऑफिस में हुई शराब पार्टी, Video Viral, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

यूपी के शामली से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां डायल 112 के ऑफिस में तीन पुलिसकर्मी शराब पार्टी करते दिखाई दिए. मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेवाग्राम गौतम ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को सौंपी दी है. 

डायल 112 के ऑफिस में शराब पीते नजर आए तीन पुलिसकर्मी डायल 112 के ऑफिस में शराब पीते नजर आए तीन पुलिसकर्मी
शरद मलिक
  • शामली ,
  • 17 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां डायल 112 के ऑफिस में तीन पुलिसकर्मी शराब पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं. मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेवाग्राम गौतम ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को सौंपी दी है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

यह वायरल वीडियो आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में स्थित डायल -112 के ऑफिस का है. यहां तैनात तीन पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान रात में दारू पी थी. यह घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस बात की भी जांच चल रही है कि इससे पहले कितनी बार ये पुलिसकर्मी ऐसी हरकत कर चुके हैं.   

डायल 112 के ऑफिस में शराब पीते पकड़े गए तीन पुलिसकर्मी

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो पुलिसकर्मी वर्दी में और एक सादे कपड़ों में बैठा हुआ है और तीनों शराब पी रहे हैं.  मेज पर बोतल व कुछ खाने का सामान भी रखा हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने तीनों पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने बताया कि यह वीडियो पुराना है. इस प्रकरण में डायल 112 के निरीक्षक संजीव कुमार, मुख्य आरक्षी अनुज कुमार और मुख्य आरक्षी अश्वनी कुमार को निलंबित कर दिया गया है. मामले की प्रारंभिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को सौंपी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement