Advertisement

हरदोई में शादी से किडनैप हुए 3 साल का मासूम, 28 दिन बाद तेलंगाना में बरामद

यूपी के हरदोई में एक शादी के तिलक समारोह से किडनैप हुए तीन साल के बच्चे को 28 दिन की तलाश के बाद तेलंगाना से बरामद कर लिया गया है. खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद से गहन तलाशी के बावजूद ऋतिक का पता नहीं चल सका था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • हरदोई ,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शादी के तिलक समारोह से किडनैप हुए तीन साल के बच्चे को 28 दिन की तलाश के बाद तेलंगाना से बरामद कर लिया गया है. उसे उसके परिवार से मिलवाया गया है. अतरौली थाना क्षेत्र के गौरियाकला गांव से बीते 21 फरवरी को ऋतिक नाम के बच्चे का अपहरण किया गया था.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार ने बताया कि बच्चे के अपहरण और बिक्री में संलिप्तता के आरोप में सीतापुर के अभय वर्मा, लखनऊ के उमाशंकर और दिल्ली की सोनिया उर्फ ​​सुनीता को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि शादी में तिलक के कार्यक्रम के दौरान ऋतिक लापता हो गया था. खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद से गहन तलाशी के बावजूद ऋतिक का पता नहीं चल सका था.

Advertisement

जांच में सीतापुर में भी इसी तरह के मामले सामने आए, जहां अन्य 3 साल के बच्चे आर्यन और कार्तिक भी लापता हो गए थे. इन घटनाओं को जोड़ते हुए पुलिस ने अभय वर्मा, उमाशंकर और सोनिया उर्फ ​​सुनीता को संदिग्ध के रूप में पहचाना.

एसपी कुमार ने बताया, 'जब पुलिस ने इस महिला से पूछताछ की तो सारा राज खुल गया कि सभी बच्चे तेलंगाना में बेचे गए थे.' पुलिस की एक टीम तेलंगाना भेजी गई, जहां उन्होंने  ऋतिक को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया. एसपी ने पुष्टि की कि बच्चों को 5-5 लाख रुपये में बेचा जा रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि एक टीम वर्तमान में सीतापुर से अन्य दो बच्चों को बरामद करने के लिए काम कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement