Advertisement

संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला 46 साल से बंद मंदिर, DM ने कहा- 1000 साल है पुराना

यूपी के संभल में बिजली चोरी की जांच करने दीपा सराय इलाके में पहुंची पुलिस को एक 46 से बंद पड़ा मंदिर मिला है. पुलिस ने मंदिर की साफ-सफाई कराई है और अब पास में ही बने कुएं की खुदाई की जा रही है. संभल के डीएम ने बताया कि ये मंदिर 500 से 1000 साल पुराना है.

संभल में मिला 1000 साल पुराना मंदिर संभल में मिला 1000 साल पुराना मंदिर
अभिनव माथुर
  • संभल,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में दीपा सराय इलाके में बिजली चोरी की जांच के लिए पहुंची पुलिस की टीम उस वक्त हैरान रह गई जब मुस्लिम बहुल इलाके में 46 साल से बंद एक पुराना मंदिर मिल गया. बताया जा रहा है कि यह मंदिर 500 से 1000 हजार साल पुराना हो सकता है. संभल के डीएम ने भी अपने बयान में इस तरह का दावा किया है.

Advertisement

जियाउर रहमान बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला मंदिर

बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान ही सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर यह चार दशकों से भी ज्यादा समय से बंद पुराना मंदिर मिला है. इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा, शिवलिंग और नंदी की मूर्ति के साथ ही भगवान गणेश की प्रतिमा भी मिली है. हालांकि उस वक्त डीएम और एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद थे और उनके सामने ही मंदिर की सफाई कराई गई.

अब 46 साल पुराने इस मंदिर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 1978 से बंद था और उस वक्त ये हिंदू बहुल इलाका हुआ करता था. मुस्लिम बहुल इलाके के बीचोबीच बंद पड़े मंदिर को लेकर संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने बड़ी जानकारी दी है.

Advertisement

500-1000 साल पुराना है मंदिर: डीएम

उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान एक मंदिर मिला है और पास ही एक कुआं भी है जिसकी खुदाई की जा रही है. डीएम ने कहा कि मंदिर के आसपास के इलाके में किया गया अतिक्रमण भी ध्वस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह मंदिर 500 से एक हजार साल तक पुराना हो सकता है.

एक स्थानीय शख्स ने इस दौरान आज तक से कहा कि जब वो बचपन में यहां खेलने आते थे तो यहां यह मंदिर, कुआं और पीपल का पेड़ था जिस पर बाद में कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था. हनुमान मंदिर के अंदर सुरक्षा के नजरिए से सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं.

बिजली चोरी की जांच के दौरान मिला मंदिर

दरअसल संभल में लगातार बिजली चोरी की शिकायत मिलने के बाद शनिवार की सुबह अंधेरे में ही डीएम और एसपी भारी पुलिसफोर्स के साथ इलाके की जांच करने पहुंचे थे.

कार्रवाई के दौरान सैकड़ों घरों के अंदर बिजली के बड़े बड़े हीटर और पानी की टंकियो में लगी हुई गर्म पानी की रॉड से बड़े स्तर पर बिजली चोरी होती हुई पकड़ी गई है. इसी दौरान जब पुलिस की टीम दीपा सराय इलाके में पहुंची तो एक जगह जांच के दौरान दशकों पुराना मंदिर मिला जिसके आसपास लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement