Advertisement

गंगा घाट पर नहाने गए 5 युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आए, 2 की मौत और 3 झुलसे

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. मौके पर पहुंचे सदर तहसीलदार लालाजी विश्वकर्मा ने बताया कि शासन के गाइडलाइन के मुताबिक आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर,
  • 04 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. जबकि तीन युवक झुलस गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

Advertisement

दरअसल, सदर कोतवाली इलाके के चीतनाथ गंगा घाट पर पांच युवक नहाने गए थे. इस दौरान सभी लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इनमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए. युवकों के शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. आनन-फानन में तीनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा

इसी बीच घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि सभी लोग उमस भरी गर्मी से निजात पाने के लिए गंगा में नहाने गए थे. वहीं, मृतकों की पहचान बड़ापूरा मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद एकराम  और नसीरुद्दीन के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचे सदर तहसीलदार लालाजी विश्वकर्मा ने बताया कि शासन के गाइडलाइन के मुताबिक आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. 

Advertisement

आकाशीय बिजली के चपेट में आए एक ही परिवार के 11 लोग

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के चंदौली में घर पर आकाशीय बिजली गिरी थी. इसकी चपेट में एक ही परिवार के 11 लोग आ गए थे. इनमें 7 लोगों की हालत गंभीर थी. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक, बिजली गिरने की वजह से कमरे की सीलिंग का भी कुछ हिस्सा गिर गया. इसी वजह से कई लोग और घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement