Advertisement

UP: तेंदुए ने ली किसान की जान, खेत में फसल काटने के दौरान गले पर किया हमला

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में तेंदुए ने एक किसान पर हमला कर उसकी जान ले ली. तेंदुए ने हमला उस वक्त किया जब किसान खेत में सरसों की फसल काट रहे थे, तभी पास के गन्ने के खेत में छिपे एक तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, तेंदुए ने यादव के गले को पकड़ लिया और उसे घसीटकर गन्ने के खेत में ले जाने की कोशिश की जिससे उनकी जान चली गई.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • लखीमपुर खीरी ,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा बफर जोन में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक घटना में 55 साल के किसान की मौत हो गई. दरअसल एक तेंदुए ने उन पर हमला कर उनकी जान ले ली. यह घटना उस वक्त हुई जब किसान अपने खेत में फसल काट रहा था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक किसान की पहचान नंद किशोर यादव के रूप में हुई है. वह अपने खेत में सरसों की फसल काट रहे थे, तभी पास के गन्ने के खेत में छिपे एक तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, तेंदुए ने यादव के गले को पकड़ लिया और उसे घसीटकर गन्ने के खेत में ले जाने की कोशिश की.

Advertisement

किसान पर हमला होते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया और डंडों से तेंदुए को भगाने की कोशिश की. किसानों की भीड़ और शोरगुल के कारण तेंदुआ वहां से भाग गया, लेकिन तब तक नंद किशोर यादव गंभीर रूप से घायल हो चुके थे.

घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंजर गजेन्द्र बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने तेंदुए की खोजबीन शुरू की और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया. सिंह ने बताया कि इलाके में तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

हमले के बाद गंभीर रूप से घायल किसान को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement

ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और तेंदुए को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग की है. यह कोई पहली घटना नहीं है जब दुधवा बफर जोन क्षेत्र में तेंदुए ने हमला किया हो. पिछले कुछ महीनों में तेंदुए द्वारा मवेशियों और लोगों पर हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement