
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 55 साल की महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. यह घटना दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के पास स्थित हिसामपुर माधो गांव के सामने हुई, जब महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान कुंवारी देवी (55) के रूप में हुई है जो भदेहरी गांव की रहने वाली थी. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सैनी थाना प्रभारी बृजेश करवारिया ने बताया कि महिला डीएफसी (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) ट्रैक पार कर रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजर रही थी और कुंवारी देवी उसकी चपेट में आ गईं. ट्रेन की टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि यह रेलवे लाइन क्षेत्र के लोगों के लिए काफी खतरनाक बनी हुई है. अक्सर लोग जल्दबाजी में रेलवे ट्रैक पार करते हैं, जिससे हादसे होते रहते हैं.
पुलिस ने इस घटना के बाद स्थानीय लोगों से अपील की है कि वो रेलवे ट्रैक पार करते समय सतर्क रहें और अधिक सावधानी बरतें. रेलवे प्रशासन भी लगातार चेतावनी जारी करता है कि लोग रेलवे पुल और फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें, लेकिन कई बार जल्दबाजी में लोग सीधे पटरियां पार करने की कोशिश करते हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं.