Advertisement

पेंसिल के छिलके ने ली 6 साल की मासूम बच्ची की जान, कारण आपको कर देगा हैरान

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पेंसिल के छिलके की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई. दरअसल कक्षा एक में पढ़ने वाली 6 साल की मासूम मुंह में कटर रखकर पेंसिल छील रही थी. इस दौरान पेंसिल का छिलका उसके सांस नली में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कक्षा एक में पढ़ने वाली 6 साल की छात्रा की गले में पेंसिल का छिलका फंसने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक छिलका फंसने से बच्ची का दम घुट गया जिससे उसकी जान चली गई.

छात्रा मुंह में कटर फंसा कर पेंसिल छील रही थी. पेंसिल का छिलका गले में फंसने पर उसकी सांसें रुकने लगी, परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी वीर गांव में रहने वाले नंदकिशोर ने बताया कि बुधवार शाम उनका बेटा अभिषेक (12), और बेटियां अंशिका (8) और अर्तिका (6) छत पर पढ़ाई कर रहीं थीं. 

होमवर्क करने के लिए अर्तिका कटर मुंह में दबा कर पेंसिल छील रही थी. पेंसिल का छिलका उसके मुंह में जाकर सांस नली में फंस गया. इसके बाद मासूम बच्ची जमीन पर गिरकर तड़पने लगी.

मृत बच्ची गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्लास एक की छात्रा थी.  बच्चे की मां अनीता का रो-रो कर बुरा हाल है. डॉक्टर ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.

इस घटना को लेकर सीएचसी के डॉक्टर सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि अगर बच्चों की एक्टिविटी पर नजर रखी जाए तो ऐसे हादसों से बचा जा सकता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बच्चों को लेटकर खाना खाने या पानी पीने से भी रोकना चाहिए क्योंकि इससे सांस नली में खाना फंसने से उनकी जान तक जा सकती है.

उन्होंने कहा कि आमतौर पर बच्चों की आदत होती है कि वो कुछ भी उठाकर अपने मुंह में डाल लेते हैं ऐसे में माता-पिता को सतर्क रहने की जरूरत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement