Advertisement

कौशांबी: पटाखा फैक्ट्री संचालक समेत 7 के खिलाफ FIR, मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा

कौशांबी जिले में रविवार को हुए पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्से का माहौल है. बवाल की आशंका को देखते हुए पड़ोसी जनपदों से पुलिस फोर्स बुलाई गई है.

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद 7 के खिलाफ FIR दर्ज पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद 7 के खिलाफ FIR दर्ज
अखिलेश कुमार
  • कौशाम्बी,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रविवार को हुए पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जबकि तीन लापता बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज प्रयागराज के SRN अस्पताल में चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे देने की घोषणा की गई है. 

Advertisement

यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के खलीलाबाद मोहल्ले की है. यहां रहने वाले शराफत अली न्यू रंगोली फायर नाम की फैक्ट्री चला रहे थे. रविवार को पटाखा फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे. तभी अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में धमाके शुरू हो गए. धमाकों की आवाज इतनी भयानक थी कि पूरा इलाका दहल उठा.  

यह भी पढ़ें, ज्वालामुखी विस्फोट जैसा मंजर, क्षत-विक्षत पड़े शव... Kaushambi में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके का लाइव VIDEO

इन धमाकों की चलते फैक्ट्री मालिक शराफत अली के बेटे शाहिद और काम करने वाले मजदूरों में अमहा गांव के रहने वाले अशोक कुमार पुत्र गया प्रसाद उम्र लगभग 50 वर्ष, शिव नारायण पुत्र भोला उम्र लगभग 25 वर्ष, शिवाकांत पुत्र राम भवन उम्र 19 वर्ष तथा बैरिहा गांव के रहने वाले जयचंद्र उर्फ दिन्ना पुत्र पुनी पटेल और चमन्धा गांव के रहने वाले हरी लाल पुत्र देवतादीन व सोने लाल पुत्र छोटे लाल की मौत हो गई है.

Advertisement

वहीं अमहा गांव के रहने वाले राम भवन पुत्र पन्नालाल व नरेश पुत्र उदल, राम भवन पुत्र पंचम तथा चमन्धा गांव के रहने वाले मुन्ना लाल पुत्र कल्लू और मुकेश पुत्र हरी लाल समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल है. घायल सभी मजदूरों का इलाज प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में चल रहा है. जिनकी हालात गंभीर बनी हुई है. 

पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
 
पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री के संचालक प्रोपेराइटर व पटाखा फैक्ट्री के अन्य सहयोगियों के खिलाफ धारा 286, 336, 338, 304 व विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9B के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक विजय श्रीवास्तव के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के मामले में फैक्ट्री संचालक प्रोपराइटर वह अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की गई है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

विस्फोट के बाद तीन मजदूर लापता हैं

इस घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्से का माहौल है. बवाल की आशंका को देखते हुए पड़ोसी जनपदों से पुलिस फोर्स बुलाई गई है. 3 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं, इनके मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. विस्फोट के बाद काफी दूर तक शव के टुकड़े मिले हैं. इस मामले में SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव से बात कि फैक्ट्री संचालक समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ कोखराज थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है. दोषी पाए जाएंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement