Advertisement

UP: मैनहोल में गिरने से 8 साल के मासूम की मौत, बहनों के साथ घर से निकला था बाहर

लखनऊ में खुले मैनहोल में गिरने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई. मामले में विभाग के इंजीनियर ने ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बच्चे को एंबुलेंस से ले जाती पुलिस. बच्चे को एंबुलेंस से ले जाती पुलिस.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में खुले मैनहोल में गिरने से आठ साल के बच्चे शाहरुख की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामले में विभाग के इंजीनियर ने ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, थाना जानकीपुरम स्थित जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर 10 में आश्रयहीन कॉलोनी में शाहरुख़ ख़ान अपने परिवार के साथ रहता था. उसके पिता शहाबुद्दीन कबाड़ी का काम करते हैं. उसकी मां, बहन ख़ुशबू महक और साइना साथ रहते हैं . बताया जा रहा है कि शाहरुख स्कूल से आने के बाद दोनों बहनों के साथ भंडारे का प्रसाद लेने जा रहा था.

ये भी पढ़ें- UP: तालाब में नहाने गए सगे भाई-बहन की डूबने से मौत, परिजनों में पसरा मातम

'तीन घंटे के बाद मैनहोल निकाला जा सका बच्चा'

इसी दौरान वह सड़क के बीच खुले हुए मैनहोल में गिर गया. बहनों ने शोर मचाकर उसे बाहर निकलने को कोशिश की, लेकिन भाई का हाथ बहन के हाथ से छूट गया. इस दौरान राहगीरों ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ को बुला लिया. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी बुलाया गया. मगर, तीन घंटे के बाद बच्चे को निकाला जा सका.

Advertisement

'ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ FIR दर्ज'

इसके बाद शाहरुख़ को अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के मुताबिक़, मैन हॉल का खुला हुआ था. एरिया की जांच की है. उस एरिया के ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement