Advertisement

UP: 800 KG अवैध पटाखे बरामद, गोंडा में हुए विस्फोट मामले में पुलिस की कार्रवाई

गोंडा और शाहजहांपुर जिलों में पुलिस टीमों ने भारी मात्रा में अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की है. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सोमवार को गोंडा में हुए अवैध पटाखा बनाने की फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद की गई है. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी.

प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
aajtak.in
  • गोंडा,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा और शाहजहांपुर जिलों में पुलिस टीमों ने भारी मात्रा में अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की है. गोंडा में पुलिस ने अवैध रूप से रखे गए करीब 800 किलोग्राम पटाखे बरामद की है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.  

मनिकापुर के एसएचओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गोंडा में एक घर में पटाखा बनाने वाली इकाई में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने अवैध पटाखा निर्माण और भंडारण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. पुलिस ने राजेंद्र नगर और शास्त्री नगर इलाकों में छापेमारी कर दुर्गेश कसौधन के कब्जे से 7.63 क्विंटल और अंजनी उर्फ ​​शालू नामक एक अन्य व्यक्ति के कब्जे से 45 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- यूपी के गोंडा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 2 की मौत तीन घायल

टेंट हाउस में रखी गई थी विस्फोटक सामग्री

दोनों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. शाहजहांपुर में पुलिस ने खुदागंज इलाके में एक गोदाम में अवैध रूप से रखे गए विस्फोटक पदार्थ बरामद किए. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दिवाली पर बेचने के लिए अवैध रूप से बड़ी संख्या में पटाखे और बम आदि विस्फोटक सामग्री कस्बे में रहने वाले आशुतोष गुप्ता के टेंट हाउस में रखी गई है. 

40 डिब्बों में भरी विस्फोटक सामग्री बरामद

सोमवार शाम को जब उप मंडल मजिस्ट्रेट के सामने टेंट गोदाम खोला गया, तो उसमें अनेक प्रकार के 40 बड़े डिब्बों में भरी विस्फोटक सामग्री बरामद हुई, जिसे जब्त कर लिया गया है. अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार हैं और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. पिछले सप्ताह बरेली में एक अवैध पटाखा इकाई में विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद अवैध रूप से पटाखों की बिक्री, भंडारण और निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement