Advertisement

चीखता रहा मासूम, कुत्तों ने नोच- नोचकर मार डाला... सहारनपुर में डरा देने वाली घटना

सहारनपुर के इस्लानगर गांव में 9 साल के मासूम बच्चे पर अचानक आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्चे को नोच- नोचकर उसकी जान ले ली. कुत्तों ने बुरी तरह से बच्चे को काटा और उसके शरीर को फाड़ डाला. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

कुत्तों ने नोच- नोचकर मार डाला मासूम को, सहारनपुर में डरा देने वाली घटना (सांकेतिक तस्वीर) कुत्तों ने नोच- नोचकर मार डाला मासूम को, सहारनपुर में डरा देने वाली घटना (सांकेतिक तस्वीर)
अनिल कुमार भारद्वाज
  • सहारनपुर,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 साल के मासूम बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला. घटना मंगलवार शाम की है, जब इस्लामनगर निवासी मदन कश्यप का बेटा 9 साल का पुरुषोत्तम लकड़ी बीनने के लिए खेत गया था. तभी वहां 5 से 10 आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया.

Advertisement

बच्चा मदद के लिए चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन खेत सुनसान होने के कारण उसकी आवाज पहले किसी ने नहीं सुनी. कुत्तों ने उसे घसीटकर झाड़ियों में ले जाकर बुरी तरह नोंच डाला. लगभग 10 मिनट तक कुत्ते बच्चे को नोंचते रहे. इस दौरान उसके सिर से बाल समेत मांस उतर गया और शरीर के कई हिस्से लहूलुहान हो गए. बच्चे का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ग्रामीणों को देखकर कुत्ते वहां से भाग गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कपड़े में लपेटकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना से गांव में शोक का माहौल है. मृतक के परिजन और ग्रामीण काफी गुस्से में हैं. मृतक के मामा सुशील कुमार ने बताया कि पुरुषोत्तम खेत में घूमने गया था, जहां कुत्तों ने हमला कर उसकी जान ले ली. पुरुषोत्तम के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं.

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में पहले भी आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं. कुछ महीने पहले ही पास के गांव में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी. इस बार बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों में भय और गुस्सा बढ़ गया है.

सोनू सैनी नामक ग्रामीण ने कहा कि गांव में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बच्चे और महिलाएं खेतों में जाने से डरने लगे हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही कुत्तों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवारा कुत्तों की समस्या पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement