Advertisement

UP: नकली खाद बेचने का चल रहा था खेल, छापेमारी के बाद दुकान से 900 बोरी डीएपी जब्त, पांच गिरफ्तार

यूपी के जालौन में एक दुकान से 900 बोरी नकली खाद बरामद की गई है जिसके बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल शिकायत मिलने के बाद जब कृषि विभाग और पुलिस की टीम छापेमारी करने एक दुकान में पहुंची तो वहां एक नामी ब्रांड के बोरे में नकली खाद भरकर बेची जा रही थी. उसे दूसरे राज्यों को भी सप्लाई किया जा रहा था.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • जालौन,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

यूपी के जालौन में शनिवार को पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने नकली डीएपी खाद बेचने वाले एक दुकान पर छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान लगभग 900 बोरी नकली डीएपी खाद जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये आंकी गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई कृषि विभाग, स्थानीय पुलिस और एसओजी की एक संयुक्त टीम ने की. इस टीम का नेतृत्व जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने किया.

Advertisement

सूचना मिली थी कि नादी गांव स्थित दुकान में नकली डीएपी खाद तैयार कर बेची जा रही है. इसके बाद शनिवार को शुरू हुई छापेमारी रविवार तक चली. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नकली डीएपी खाद को आईएफएफसीओ ब्रांड के नाम से पैक कर न केवल जालौन बल्कि आसपास के जिलों और मध्य प्रदेश तक सप्लाई कर रहे थे.

छापेमारी में 900 बोरी नकली खाद बरामद

छापेमारी के दौरान 224 बोरी नकली डीएपी दुकान से, 616 बोरी एक ट्रक से, और 57 बोरी एक पिकअप वैन से बरामद की गई. इसके अलावा, खाली बोरी, सिलाई मशीन और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आदित्य राठौर, गोविंद तिवारी, धर्मेंद्र गुप्ता, अनुराग याग्निक और विकास चतुर्वेदी के रूप में हुई है. सभी आरोपी जालौन जिले के निवासी हैं. उनके खिलाफ बीएनएस और आवश्यक वस्तु अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह नकली खाद तैयार कर किसानों को धोखा दे रहा था. इल मामले की विस्तृत जांच अभी चल रही है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement