Advertisement

यूपी के महाराजगंज में 9 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला

यूपी के महाराजगंज जिले में आवारा कुत्तों ने एक 9 साल के बच्चे की जान ले ली. बच्चा मानसिक विक्षिप्त था और घर से बाहर निकल गया था. इसके बाद अगली सुबह खाली पड़े एक मैदान से बच्चे का शव बरामद किया गया है. बच्चे को कुत्तों ने 200 मीटर तक घसीटा और बेरहमी से अपना शिकार बनाया.

आवारा कुत्तों ने मानसिक विक्षिप्त को बनाया शिकार आवारा कुत्तों ने मानसिक विक्षिप्त को बनाया शिकार
अमितेश त्रिपाठी
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक बार फिर कुत्तों का झुंड खूंखार बन गया और एक मासूम की जान ले ली. आवारा कुत्तों के झुंड ने 200 मीटर की रेंज में 9 साल के बच्चे को घसीटा है और अपना शिकार बना लिया. सामने आया है कि बच्चा विक्षिप्त था, और अक्सर घर से गायब हो जाता था. बच्चे का शव एक खाली फील्ड से अगली सुबह बरामद किया गया है. 

Advertisement

मासूम को नोंच डाला

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में आवारा कुत्तों ने एक  9 वर्षीय मासूम को नोंच नोंच कर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया गया कि जिले के गांधीनगर में रहने वाला बालक आदर्श शर्मा मानसिक रूप से विक्षिप्त था. वह आये दिन घर से निकल जाता था. कल (सोमवार को) भी वह अचानक घर से गायब हो गया. इसके बाद अगली सुबह खाली पड़े एक मैदान से बच्चे का शव बरामद किया गया है. 

200 मीटर की रेंज में घसीटे जाने के निशान

शव बरामद होने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस के मुताबिक, जहां से शव प्राप्त हुआ है वहां से दो सौ मीटर की परिधि में घसीटे जाने के निशान भी मिले हैं. बता दें कि जिले में आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है की बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लेकिन नगर पालिका प्रसाशन इस पर अंकुश नहीं लगा रहा है. बच्चे तो क्या बड़ों को भी ये आवारा कुत्ते अपना निशाना बना लेते हैं.

Advertisement

शरीर पर जानवर के काटने के चिह्न

वहीं इस मामले में डिप्टी एसपी अनुज सिंह का कहना है कि, आज सुबह सूचना मिली कि पंडित दीनदयाल स्कूल के पास खाली पड़ी जमीन पर एक बच्चे का शव मिला है. स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उनका कहना है कि बच्चे के शरीर पर किसी जानवर के काटने के निशान मिले हैं.

देशभर में कुत्तों का आतंक

कुत्ते आवारा हों या पाले हुए, देश भर में उनका आतंक हर जगह छाया हुआ है. आए दिन कुत्तों के काटने से होने वाली घटनाएं देखी जा रही हैं. अभी हाल में ग्रेटर नोएडा में रहने वाले दिल्ली पुलिस के दरोगा नागेंद्र भाटी के दो नाबालिग बेटों को पिटबुल कुत्ते ने काट कर लहूलुहान कर दिया है. पिटबुल ने पहले छोटे भाई राज भाटी पर हमला किया. फिर उसे बचाने का प्रयास करने आए बड़े भाई नारायण भाटी को भी काट लिया.इससे पहले मार्च 2023 में ग्रेनो के सेक्टर बीटा 1 में भी कुत्ते ने डेढ़ साल की बच्ची पर हमला कर उसे घसीट ले गया था. 

सहारनपुर में हुई थी बच्चे की मौत

फरवरी 2023 में सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के बिलासपुर गांव में आवारा कुत्तों ने 7 साल के मासूम बच्चे को निशाना बनाया था. आवारा कुत्तों के हमले से मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी. दिसंबर 2022 में उत्तर प्रदेश के बांदा से ऐसी ही खबर आई थी, जहां कुत्ते ने एक 2 साल के मासूम बच्चे के मुंह को बुरी तरह नोंच लिया था. अक्टूबर 2022 में, केरल के पलक्कड़ के नूरानी थोंडीकुलम में आवारा कुत्तों के हमले में चार लोग घायल हो गए थे. इस हमले में पलक्कड़ के पूर्व विधायक केके दिवाकरन भी घायल हुए थे.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement