Advertisement

उन्नाव: दाह संस्कार कर लौट रही बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, एक दर्जन लोग घायल

उन्नाव में कानपुर नेशनल हाइवे पर एक सड़क हादसा हुआ. जहां एक बस ने हाइवे पर खड़े डंपर में टक्कर मार दी. इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी दाह संस्कार कर गांव लौट रहे थे. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
सूरज सिंह
  • उन्नाव ,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कानपुर नेशनल हाइवे पर एक सड़क हादसा हुआ. जहां एक बस ने हाइवे पर खड़े डंपर में टक्कर मार दी. इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी एक ही परिवार के थे और दाह संस्कार कर गांव लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. 

Advertisement

यह घटना दही थाना क्षेत्र के लखनऊ कानपुर नेशनल हाइवे पर हुई. गंगा घाट से दाह संस्कार कर एक परिवार बस में बैठकर लौट रहा था. इसी दौरान हाइवे के किनारे खड़े डंपर पर पीछे से बस ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बस ने डंपर में मारी टक्कर, कई घायल 

घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना पर पुलिस ने बताया कि बस में सवार लोग अंतिम संस्कार करके वापस गांव जा रहे थे, तभी बस हादसे का शिकार हो गई.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

बस में यात्रा कर रहे सुनील सिंह नाम के शख्स ने बताया कि कथा गांव निवासी शिव शंकर सिंह का इलाज लखनऊ में चल रहा था उनकी मृत्यु होने के बाद सभी अंतिम संस्कार के लिए गंगा घाट मिश्रा कालोनी घाट गए थे. लौटते वक्त बस में करीब 30 लोग सवार थे. दही थाना पहुंचने के बाद हाइवे किनारे खड़े ट्रक से बस टकरा गई. बस की स्पीड काफी तेज थी, जिसमें एक दर्जन लोग घायल हुए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement