Advertisement

स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ गैंगरेप का FIR दर्ज, उसकी बीवी समेत 16 गुर्गों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

नोएडा पुलिस ने स्क्रैप माफिया रवि काना ऊर्फ रवि नागर समेत 5 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का FIR दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो फरार बताए जा रहे हैं. इसके अलावा पुलिस ने रवि काना की पत्नी समेत उसके 16 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

स्क्रैप माफिया रवि काना पर कसा पुलिस का शिकंजा स्क्रैप माफिया रवि काना पर कसा पुलिस का शिकंजा
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा ,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

नोएडा में एक युवती ने स्क्रैप माफिया रवि काना ऊर्फ रवि नागर समेत 5 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का FIR दर्ज की है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रवि काना की पत्नी समेत उसके 16 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. दूसरी तरफ गैंगरेप के मामले में अबतक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन मुख्य आरोपी रवि काना समेत दो आरोपी फरार हैं. जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस जगह -जगह छापे मारी कर रही है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 39 में बीते 30 दिसंबर को एक युवती ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता के मुताबिक रवि काना समेत 5 लोगों ने उसके साथ लगभग 6 महीने पहले गैंगरेप रेप की घटना अंजाम दिया फिर वीडियो बनाकर उसे धमकाते रहे. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले वो नौकरी की तलाश कर रही थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात रवि काना के साथी राजकुमार और मेहमी से हुई.

स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ गैंगरेप का FIR दर्ज

दोनों ने कहा कि उसे नौकरी रवि सर दे सकते हैं, जिसके बाद दोनों पीड़िता को गार्डन गलेरिया मॉल के पार्किंग में ले गए और रवि काना एवं उसके साथी आजाद और विकास से मुलाकात करवाई. इसी दौरान बंदूक दिखाकर उसके साथ गैंगरेप किया और वीडियो भी बनाया. 

Advertisement

पीड़िता के मुताबिक घटना के बाद आरोपियों ने उसे धमकाया और कहा कि वो दबंग है. अगर किसी को कुछ भी कहा तो उसके परिवार को जान से मार देंगे. डर की वजह से पीड़िता ने बहुत दिनों तक कुछ नहीं कहा. जब आरोपी उसे बार-बार परेशान करते रहे तो उसने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. 

रवि की पत्नी समेत 16 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत FIR दर्ज 

इस मामले पर डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि एक युवती के द्वारा रवि नगर और उसके चार साथियों के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दी गई थी. शिकायत के आधार पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जल्द ही अन्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. रवि को दी गई पुलिस सुरक्षा भी हटा ली गई है. उसके खिलाफ रंगदारी मांगने जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा नोएडा पुलिस ने रवि नगर उर्फ रवि काना की पत्नी समेत उसके 16 गुर्गों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement